राजकीय महाविद्यालय, मालपुरा में गुरूवार को आनंदम दिवस मनाया गया जिसमें प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों ने समाज में किए गए कार्यो पर अपने अनुभव साझा किए एवं किस प्रकार उन्हें आनंद मिला इस बारे में बताया। विद्यार्थियों ने आनंदम परियोजना के अन्तर्गत पर्यावरण, साक्षरता, स्वच्छता, जल संरक्षण, बिजली संरक्षण, वृक्ष संरक्षण, कुंओं तालाबों बावड़ी संरक्षण इन विषयों पर विद्यार्थियों ने प्रोजेक्ट बनाए। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.विनोद कुमार शर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि किस प्रकार हम अच्छा काम करके समाज की सेवा कर सकते है। हमें सर्वप्रथम आत्मअनुशासित होना चाहिए तभी हम अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते है। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ.सुशील कुमार अग्रवाल ने विद्यार्थियों को समाज उपयोगी कार्य करने हेतु प्रेरित किया। मेटर डॉ.कल्पना भारद्वाज ने विद्यार्थियों को आनन्दम से जुडे विभिन्न पक्षों की जानकारी दी एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर मैटर डॉ.आभा माथुर ने भी बताया कि जीवन की सार्थकता अच्छा कार्य करने में है। विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक इस कार्यक्रम भाग लिया।