राजस्थान राज्य अधिकृत राशन विक्रेता नियोजक संघ शाखा मालपुरा के अध्यक्ष सीताराम डालमिया सहित अन्य सदस्यों की ओर से अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर सोमवार को मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में गैंहू का कमीशन 300 रूपए प्रति क्विंटल वृद्धि करने, मृतक राशन डीलर के आश्रित के प्रावधानों में छूट व सहायता प्रदान करने, खाद्यान्न में दो प्रतिशत छीजत देने तथा खाद्य विभाग द्वारा पोस मशीनों की मेंटिनेंस में की जा रही कटौती पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने की मांग की।