मालपुरा उपखण्ड क्षेत्र में सोमवार को दोपहर बाद अचानक आसमान में बादल छाने व तेज गर्जनाओं के साथ हुई मूसलाधार बरसात से खेतों में खड़ी सरसों, चने व गेहूं की फसल नष्ट हो गई। सरसों की फसल भीग जाने से किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा। कृषि उपज मण्डी में सोमवार को माल बेचने आए किसानों का माल खुले आसमान के नीचे पड़ा रहने से भीग गया। अपनी आंखो के सामने माल को भीगते देखकर किसानों की अश्रु की धाराएं बह निकली। वही व्यापारियों का माल भी खुले में पड़े रहने से माल भीग जाने से व्यापारियों को भी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा। व्यापारी मनीष कंसल, संजय जैन ने बताया कि बरसात से मण्डी में माल भीग जाने से पल्लेदारों ने पानी में से सरसों को निकालकर दूसरी बोरियों में भरने का कार्य किया। अचानक हुई बरसात से किसानों व व्यापारियों दोनों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है।