सीएमएचओं ने मुख्यालय पहुंचते ही निरस्त किए दबाव के नियुक्ति के आदेश

0
100

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी टोंक डॉ. अशोक कुमार यादव ने सोमवार को आदेश जारी करते हुए अपने ही पूर्व आदेशों पर रोक लगाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी के बदलने की प्रक्रिया पर रोक लगा दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार सीएमएचओ टोंक डॉ. अशोक कुमार यादव ने सोमवार को एक आदेश जारी कर मालपुरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी पद पर कार्यरत डॉ. अनिल कुमार मीणा को कार्यवाहक प्रभारी के पद से मुक्त किया तथा आदेशों के चलते पूर्व में कार्यरत्त प्रभारी डॉ. विद्या मघनानी को ही चिकित्सा अधिकारी प्रभारी के पद पर रखे जाने के आदेश जाराी किए। सीएमएचओ डॉ. अशोक कुमार यादव के द्वारा जारी आदेशों में डॉ. अनिल कुमार मीणा वरिष्ठ विशेषज्ञ क्षय रोग को आदेशित किया जाता है कि निदेशालय से अनुमोदित चिकित्सा अधिकारी प्रभारी के आदेश प्राप्त नहीं होने तक इस संस्था में चिकित्सा व्यवस्था में कोई बदलाव नहीं करेगें। एवं किसी प्रकार के कार्यालय आदेश एवं पत्र जारी नहीं करेगें। उल्लेखनीय है कि 19 मार्च को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मालपुरा के औचक निरीक्षण में आए सीएमएचओ डॉ. अशोक कुमार यादव का स्थानीय भाजपाईयों ने घेराव कर कमरे में बंद कर दिया था तथा सीएमएचओ से अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर चिकित्सा अधिकारी प्रभारी के पद पर कार्य कर रही डॉ. विद्या को बदलने के लिए दबाव बनाया था इस पर सीएमएचओ ने मौके पर ही डॉ. अनिल कुमार मीणा को चिकित्सा अधिकारी प्रभारी के पद पर कार्य करने के आदेश जारी किए थे। लेकिन घटनाक्रम में जब मोड़ आ गया जब 20 मार्च को सीएमएचओ टोंक डॉ. अशोक कुमार यादव ने मालपुरा थाने में पहुंचकर भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुभाष गालव, पालिकाध्यक्ष पति मनीष सोनी, पार्षद युधिष्ठर सिंधी, पार्षद पति दिनेश विजय, पार्षद श्योजीराम शर्मा, सहित अन्य के खिलाफ राजकार्य में बाधा पहुंचाने व कमरे में जबरन बंद कर बंधक बनाने का मामला दर्ज करवाया था वही मामले में भाजपा नेताओं की ओर से भी पार्षद बाबूलाल नावरिया के साथ अस्पताल में अभद्रता करने व जातिसूचक शब्दों से प्रताडि़त करने का मामला दर्ज करवाया गया। रविवार के चलते आज सोमवार को सीएमएचओ टोंक ने अपने आदेशों को बदलते हुए नवीन आदेश जारी किए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here