शहीद दिवस के अवसर पर अहिंसा यात्रा व श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन

0
57

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष एवं स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर अहिंसा यात्रा का आयोजन किया गया। मंगलवार को शहीद दिवस के अवसर पर शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव के बलिदान दिवस पर अहिंसा यात्रा व श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शाम 6 बजे न्यायालय परिसर से गांधी पार्क तक अहिंसा यात्रा निकाली गई जिसमें बडी संख्या में पुलिस, प्रशासनिक सहित विभागाधिकारियों सहितएनसीसी कैडेटस सहित प्रबुद्धजनों ने भाग लिया। उपखंड अधिकारी डॉ राकेश कुमार मीणा ने बताया कि शहीद दिवस पर अहिंसा यात्रा का आयोजन किया गया है। अहिंसा यात्रा के पश्चात रैली के गांधीपार्क पहुंचकर आजादी में शहादत देने वाले शहीदों को नमन किया गया तथा मौन श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर वक्ताओं द्वारा स्वतंत्रता संग्राम में शहीद हुए शहीदों से जुडे संस्मरण सुनाए गए एवं देशभक्ति गीतों का आयोजन किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here