रिमझिम फुहारों के बीच सिंधी समाज व सिद्धि विनायक गणेश का विसर्जन

0
195

श्री श्री 1008 श्री सिद्धि विनायक गणेश मंदिर बम्ब तालाब एवं सिंधी समाज की ओर से रविवार को गणपति विसर्जन महोत्सव मनाया गया। सिर पर गणेश प्रतिमाओं को लेकर बैण्ड-बाजों के साथ गुलाल उडाते हुए शहर के मुख्य मार्गो से जुलूस निकाला गया। जुलूस में शामिल युवक-युवतियों एवं महिला-पुरूषों ने जमकर नृत्य किया तो बच्चें भी पीछे नहीं रहे। इस अवसर पर सिंधी समाज के युवकों ने भी अपार उत्साह दिखाया व ढोल-डीजे व बैण्ड-बाजों की धुनों के बीच छेज नृत्य की भी प्रस्तुतियां दी। जुलूस का मार्ग में जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया एवं जलपान की व्यवस्था की गई। इस दौरान इन्द्रदेव की भी ऐसी मेहरबानी रही कि फुहारों की झडी ने थमने का नाम नहीं लिया व सुबह से लेकर शाम तक झडी लगी रही। जिससे गणपति विसर्जन में शामिल भक्तों का उत्साह दोगुना हो गया। डिग्गी में भी गणेश विसर्जन का कार्यक्रम बडी ही धूमधाम से मनाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here