ई-मित्र प्लस ऑपरेटर संघ ब्लॉक मालपुरा की ओर से मंगलवार को उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप राज्य सरकार द्वारा विचार-विमर्श कर भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्रों पर कार्यरत ई-मित्र प्लस ऑपरेटर्स को ग्राम पंचायत मुख्यालय पर कम्प्यूटर ऑपरेटर के रूप में नियुक्ति दिए जाने की मांग की गई है। जिलाध्यक्ष राजाराम लालावत, जिला सचिव चेतन भारती, जिला कोषाध्यक्ष लुतेश दीक्षित के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन मेें बताया गया है कि राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायत में भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र का निर्माण किया गया था जिसमें ग्रामीणों को एक ही छत के नीचे ऑनलाइन सुविधाएं प्रदान करने के लिए ई मित्र संचालकों को वर्ष 2014 में नियुक्त किया गया था। ईमित्र सेवा को और अधिक सहज बनाने के लिए वर्ष 2017 में ई-मित्र प्लस मशीने लगाई गई थी एवं ई-मित्र संचालक को ही ई-मित्र प्लस का ऑपरेटर बनाया गया है। इन सब कार्यो को ई मित्र संचालकों द्वारा ही सम्पादित किया जा रहा है। ई मित्र प्लस संचालकों को राज्य सरकार द्वारा कम्पूयटर ऑपरेटर की भर्ती में प्राथमिकता दी जाए। 15 फरवरी 2021 को महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजनान्तर्गत राज्य सरकार नवीन बजट सत्र में प्रत्येक ग्राम पंचायत मेें कम्पयूटर ऑपरेटर के पदों पर सेवा ऐजेंसी के माध्यम से लगाने की घोषणा की गई है। इस भर्ती में राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर पांच-छह वर्षो से ई मित्र प्लस ऑपरेटर नियमित रूप से कार्य कर रहे है तथा समस्त ऑपरेटर को कार्य का अनुभव भी है। ई मित्र प्लस मशीन की सरकारी सेवाओं सम्बन्धी सम्पूर्ण जानकारी भी है। समस्त ई मित्र प्लस ऑपरेटर संघ के सदस्यों की ओर से ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि राज्य सरकार द्वारा विचार-विमर्श कर भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्रों पर कार्यरत ई-मित्र प्लस ऑपरेटर्स को ग्राम पंचायत मुख्यालय पर कम्प्यूटर ऑपरेटर के रूप में नियुक्ति दिए जाने की मांग की गई है।