एचडीएफसी बैंक शाखा में विशिष्ट महिलाओं का सम्मान किया गया

0
64

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर एचडीएफसी बैंक शाखा मालपुरा में भी महिला दिवस का आयोजन कर विशिष्ट महिलाओं का सम्मान किया गया ।

एचडीएफसी बैंक शाखा प्रबंधक रईस मोमिन ने बताया कि महिला दिवस पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें विधायक कन्हैया लाल चौधरी की पत्नी राधा चौधरी, मालपुरा नगर पालिका अध्यक्ष सोनिया सोनी, बृजलाल नगर सरपंच रेखा नामा सहित महिला एवं बाल विकास विभाग सीडीपीओ शबनम सिद्दीकी एवं सुनीता शर्मा एवं रेलिया सरपंच रुचिता सैनी ने अतिथियों के रूप में शिरकत की बैंक शाखा की ओर से सभी महिला प्रतिनिधियों का स्वागत एवं सम्मान कर बैंक की ओर से स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया । वक्ताओं ने महिला दिवस पर अपने विचार व्यक्त करते हुए महिलाओं की आत्मनिर्भरता में बैंक के सहयोग पर व्याख्यान दिए । शाखा प्रबंधक रईस मोमिन में एचडीएफसी बैंक की विभिन्न सेवाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि ग्राहकों की संतुष्टि बैंक में बैंक स्टाफ की पहली प्राथमिकता है । शाखा प्रबंधक ने सभी अतिथियों का आभार जताया इस अवसर पर बैंक शाखा में कार्यरत वर्किंग वुमन साक्षी जैन का स्वागत कर बधाइयां दी गई इस अवसर पर बैंक शाखा के स्टाफ सदस्य सैयद नावेद, शांति स्वरूप शर्मा, नरेंद्र जैन, भावेश कुमार, महेंद्र कुमावत सहित अन्य मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here