रा उ प्रा वि अम्बापुरा में
हुआ ।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राकेश बैरवा , CR भंवर मुवाल , नंदलाल गुर्जर, जिला परिषद सदस्य किशनलाल बैरवा , नरेंद्र सिंह टोरडी, सुरेश सैनी वार्ड पंच, बलराम शर्मा एडवोकेट, युवा समाज सेवी महेंद्र शर्मा अम्बापुरा, डॉअब्दुल हलीम मालपुरा, PEEO श्री ओमप्रकाश शर्मा , सीतराम वैष्णव अध्यक्ष रोटरी क्लब ग्रीन , पूर्व सरपंच रामविलास चन्देल , समाज सेवी जितेंद्र सैनी , भागचन्द जैन अम्बापुरा ने अतिथि के रूप में शिरकत की, इस अवसर पर प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान किया। साथ ही महिला दिवस के उपलक्ष पर ग्राम पंचायत टोरडी के सभी महिला शिक्षकों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी दिए गए।विद्यालय के प्रधानाध्यापक अब्दुल मारूफ
अधयापक अरुण काबरा , रामकिशन बैरवा, अब्दुल हकीम , प्रदीप शर्मा , ने सभी अतिथियों का स्वागत किया । इस अवसर भामाशाहो का सम्मान भी किया गया।