जयपुर] अलंकार फिटनेस वह हेल्थ सेंटर के उद्घाटन समारोह पर आज एक संगीतमय योगा व जुंबा कार्यक्रम अलंकार महाविद्यालय प्रांगण में आयोजित किया गया उद्घाटन कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती हिमांशी गहलोत( चेयरमैन इन्वेंटिंग हेल्पिंग हैंड सोसाइटी) श्रीमती गायत्री कटारिया डायरेक्टर (अलंकार फिटनेस हेल्थ सेंटर) थे कार्यक्रम का संचालन श्रीमती टीना कटारिया मिर्धा ने किया। उद्घाटन समारोह में अपने उद्बोधन में श्रीमती हिमांशी गहलोत ने कहा कि महिलाओं के लिए ऐसा अंतरराष्ट्रीय स्तर का फिटनेस सेंटर वह स्विमिंग पूल अपने आप में अनूठा कदम है श्रीमती हिमांशी ने फिटनेस सेंटर व स्विमिंग पूल की सराहना करते हुए कहा कि महिलाओं को शारीरिक व मानसिक परेशानियां को दूर रखने के लिए फिटनेस रहना जरूरी है उसके लिए कुछ समय अपने शरीर को देना चाहिए और संगीतमय योगा ,कुछ व्यायाम करना व स्विमिंग करने की आवश्यकता होती है। महिला दिवस के उपलक्ष में श्रीमती काजल जैमन के सानिध्य में कैंसर पीड़ितों के लिए हेयर डोनेशन कार्यक्रम भी किया गया जिसमें कॉलेज की बच्चियां में महिलाओं द्वारा बालों को दान देकर इस पुनीत कार्य की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में संगीतमय योगा का संचालन श्रीमती मनीषा पारीक व उनकी टीम ने किया अंत में डॉ कुसुम चौधरी ने सभी मेहमानों व महिलाओं और लड़कियों को धन्यवाद दिया।