राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डिग्गी में वार्षिकोत्सव एवं पूर्व विद्यार्थी, भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपप्रधान मूलशंकर शर्मा रहे। वहीं अध्यक्ष सरपंच हलीमा बानो, विशिष्ट अतिथि समाजसेवी हाकिम खान, उपसरपंच विजयनारायण रहे। इस दौरान विद्यालय प्रधानाचार्य सीमासिंह सहित समस्त स्टॉफ एवं विद्यार्थीगण मौजूद रहे।