भारतीय जनता पार्टी शहर मंडल मालपुरा द्वारा दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कोमल पैराडाइज फलोदी बालाजी मालपुरा में किया जा रहा है शिविर में विभिन्न विषयों और सत्रों में पार्टी के द्वारा नियुक्त श्रेष्ठ और वरिष्ठ पदाधिकारियों का मार्गदर्शन मिला। जिसमें भाजपा इतिहास जिसमें मुकेश जी गर्ग प्रदेश महामंत्री एससी मोर्चा ने भाजपा इतिहास और विकास पर प्रकाश डाला एडवोकेट राजकुमार जैन ने हमारा विचार परिवार मैं कार्यकर्ताओं की भूमिका पर प्रकाश डाला किसी के साथ पूर्व मंडल अध्यक्ष दिनेश विजय ने भारतीय राजनीति में 2014 के बाद आए बदलाव एवं बदलावों में हमारे दायित्व पर प्रकाश डाला साथ ही भारतीय जनता पार्टी से निवाई से विधायक प्रत्याशी रहे रामसहाय जी वर्मा ने आज के भारत की वैचारिक मुख्यधारा हमारी विचारधारा विषय पर प्रकाश डाला और आज के समापन सत्र में रामचंद्र जी गुर्जर ने व्यक्तित्व विकास विषय पर प्रकाश डाल कर कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन दिया यह शिविर कल दिनांक 7 मार्च को बिजी आयोजित किया जाएगा शाम को 5:00 बजे समापन होगा।