अवैध बजरी परिवहन पर बड़ी कार्रवाई, 5 ट्रेलर जप्त कर चालको समेत 6 को किया गिरफ्तार

0
62

टोडारायसिंह थाना पुलिस ने बजरी के अवैध परिवहन पर कार्रवाई करते हुए 5 ट्रेलर जप्त किये वही 4 चालकों समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी अमर सिंह भाटी ने बताया कि बजरी खनन व परिवहन पर रोक को लेकर एसआई महिपाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस दल का गठन कर थाने से एसआईटी के साथ क्षेत्र के लिए रवाना किया गया। एसआईटी टीम को खरेड़ा गांव से आगे नहर पर छाणबाससूर्या गांव से बजरी से भरे हुए 5 ट्रेलर आते मिले। ऐसे में एसआईटी ने पांचों ट्रेलरों को जप्त कर चालक बोली निवासी हंसराज बेरवा , हंसराज कुम्हार, पचीथला निवासी इकबाल, रसूलपुरा थाना मलारना डूंगर निवासी आसिफ व खलासी बौली थाना निवासी देशराज बेरवा व मलारना डूंगर थाना निवासी वसीम को गिरफ्तार किया गया है। वही सभी ट्रेलर व चालकों के विरुद्ध आईपीसी की धारा 389, 188 व 4/21 एमएमआरडी एक्ट में अलग-अलग प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया है। एसआईटी के साथ कार्रवाई में एसआई महिपाल सिंह, कॉन्स्टेबल दिनेश, गिरधर गोपाल, हरिराम का विशेष योगदान रहा है। थाना प्रभारी भाटी ने बताया कि आगे भी बजरी के अवैध खनन व परिवहन के खिलाफ इस प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here