मालपुरा तहसील क्षैत्र की विप्र प्रतिभाओं के सम्मान समारोह को लेकर शुक्रवार को एमपीएस संस्थान में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें आगामी 7 अक्टुबर को विप्र प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजन को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। समिति के नन्दकिशोर श्रोत्रिय व योगेश गोवला ने बताया कि जीआर एजुकेशनल सोसायटी व आयोजन समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाले इस प्रतिभा सम्मान समारोह में कक्षा दस में 85, बारहवीं में 80 व स्नातक में 70 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही राजकीय खेलकूद में राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने वाले व जुलाई 17 के बाद किसी भी राजकीय सेवा में नियुक्त विप्र जनों सहित सामाजिक क्षैत्र में विशेष योगदान देने वाले विप्रो को विप्र रत्न से सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए आयोजको ने आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितम्बर तय की है। साथ ही बताया कि आवेदक अपना आवेदन नवीनमण्डी स्थित कन्हैया टे्रडर्स पर जमा करवा सकेंगे। बैठक में कई विप्र बंधुओं ने भाग लिया।