दिव्यांग सामग्री वितरण शिविर में अब तक 545 दिव्यांग हुए लाभान्वित

0
32

रोटरी क्लब मालपुरा ग्रीन द्वारा आयोजित दिव्यांग सामग्री वितरण शिविर में दूसरे दिन सोमवार को कुल 237 दिव्यांगों को लाभान्वित किया गया। शिविर समन्वयक रोटे. राकेश कुमार जैन ने बताया कि दो दिन में कुल 552 को लाभान्वित किया जा चुका है। जिसमें ट्राई साइकिल 103 व्हील चेयर 57, बैसाखी 75, छड़ी 81, जयपुर फुट 44, केलीपर 48 श्रवण मशीन 144 दिव्यांगों को देकर लाभान्वित किया गया। शिविर 2 मार्च तक चलेगा। कुल 1100 दिव्यांगों को लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा गया है। सम्पूर्ण कार्यक्रम में रोटरी क्लब परिवार के सदस्यों एवं प्रबुद्धजनों की ओर से भरपूर सहयोग किया जा रहा है। मानवता को समर्पित इस शिविर से लौटने वाले दिव्यांगो के उपकरण पाकर चेहरों पर फैलती मुस्कान ही इस शिविर की सफलता की कहानी बयान करती नजर आती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here