चिकित्सा विभाग के कार्यक्रम की प्रचार सामग्री से मंत्री शर्मा का नाम व फोटो नदारद

0
290

चिकित्सा विभाग के वैक्सीनेशन कार्यक्रम की प्रचार सामग्री में प्रदेश के चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा की अनदेखी पर कांग्रेसजन का गुस्सा फूट पडा। जिस पर कांग्रेसजन ने प्रेसविज्ञप्ति जारी कर इसे निंदनीय कृत्य बताते हुए घोर लापरवाही एवं द्वेषता करार दिया। युवक कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष आकाश शर्मा ने बताया कि 01 मार्च से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मालपुरा द्वारा शुरू होने वाले कोविड-19 वेक्सीन नि:शुल्क टीकाकरण अभियान के लिए फ्लैक्स, पम्पलेट सहित प्रचार सामग्री में प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा जो कि टोंक जिले के प्रभारी मंत्री भी है की अनदेखी की गई है। प्रचार सामग्री में ना तो कहीं चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा का नाम ही अंकित है ना ही कहीं फोटो दिया गया है। शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के शुभारम्भ में कांग्रेस संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों व अग्रिम संगठनों के पदाधिकारियों तक को आमंत्रित तक नहीं किया गया। चिकित्सा मंत्री डॉ. शर्मा जो कि टोंक जिले के प्रभारी मंत्री भी है की भूमिका विभाग व प्रोटोकाल के तहत भी बेहद महत्वपूर्ण है। बावजूद इसके स्वास्थ्य विभाग व प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा सत्तासीन कांगे्रस के शासन काल में ही चिकित्सा मंत्री व टोंक जिला प्रभारी मंत्री की अनदेखी करना घोर लापरवाही व द्वेषता को उजागर करता है। खास बात यह है कि मालपुरा नगरपालिका में हाल ही में भाजपा का बोर्ड बना है तथा भाजपा की सोनिया सोनी नवनिर्वाचित अध्यक्ष नियुक्त हुई है। पालिका की ओर से जागरूकता के लिए छपवाई गई सामग्री में पालिकाध्यक्ष सोनी एवं उपखंड अधिकारी डॉ. राकेश कुमार मीणा का रंगीन फोटो छापा गया है जबकि समस्त भाजपा, कांगे्रस व निर्दलीय पार्षदों के नाम भी अंकित किए गए है। पालिका की ओर से छपने वाली प्रचार सामग्री में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल, सांसद सुखवीर सिंह जौनापुरिया व विधायक कन्हैया लाल चौधरी का फोटो तो लगाया गया है लेकिन चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा का जिक्र तक नहीं है। शर्मा ने युवक कांगे्रस सहित कांगे्रसजन की ओर से विषय की घोर निंदा की गई है तथा प्रदेश कांगे्रस को पत्र प्रेषित कर मामले से अवगत करवाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here