उपखंड़ के लाम्बा हरिसिंह थाना क्षेत्र के इंदोली गांव में बीती रात दलित अधेड़ की लाठियों से वार कर नृशंस हत्या का मामला सामने आया है। थाना पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या के मामले दो लोगों को हिरासत में लिया है। वहीं पुलिस ने मालपुरा सामुदायिक अस्पताल में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौपा है। मालपुरा ग्राम इंदोली निवासी जगदीश रैगर की हत्या के विरोध में गुस्साए समाज व परिवार के लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया मामले की गंभीरता को देखते हुए एएसपी राकेश कुमार बैरवा सहित डीएसपी चक्रवर्ती सिंह राठौड व सीआई गोपाल सिंह नाथावत व लांबाहरिसिंह थानाधिकारी खीवराज ने समझाइश कर लोगों को शांत किया। लांबाहरिसिंह थानाधिकारी खीवराज ने बताया कि शनिवार की रात हत्या के मामले की जानकारी मिली। जगदीश के भाई जगन्नाथ रैगर ने हत्या के आरोप में लांबाहरिसिंह थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। बीएसपी, गंगामाता रैगर महासभा,भीम सेना सहित अन्य संगठनों ने अस्पताल में मौजूद पुलिस अधिकारियों को ज्ञापन देकर विरोध जताया तथा हत्यारों को तुरंत गिरफ्तारी की मांग करते हुए पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता व सदस्य को सरकारी नौकरी की देने की मांग की । हत्यारों की गिरफ्तारी व मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता सहित सरकारी नौकरी की मांग को लेकर समाज व दलित संगठन प्रतिनिधियों की बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक राकेश कुमार बैरवा से वार्ता व उचित कार्रवाई, आरोपितों की गिरफ्तारी के आश्वासन पर सोमवार को दोपहर करीब तीन बजे परिजन मृतक के शव को लेने से सहमत हुए। परिजनों द्वारा शव गांव इंदोली ले जाया गया जहां कड़ी सुरक्षा के बीच अंतिम संस्कार संपन्न किया।