डिग्गी थानान्तर्गत चांदसेन जाने वाले रास्ते पर अज्ञात वाहन से टकराई बाइक दुर्घटना में बाइक सवार की मौत

0
80

डिग्गी थानान्तर्गत चांदसेन की ओर जाने वाले रास्ते पर सोमवार की देर रात को एक बाइक की अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई जिसमें बाइक सवार युवक की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार डिग्गी थाना क्षेत्र के सरला की ढाणी-चांदसेन निवासी सुरेश उर्फ हीरा मीणा अपनी बाइक पर सवार होकर घर लौट रहा था। रास्ते में अज्ञात वाहन व बाइक के बीच हुई भिडन्त में सुरेश उर्फ हीरा गंभीर रूप से घायल हो गया। रास्ते से गुजरने वाले राहगीरों एवं ग्रामीणों ने तत्काल दुर्घटना की जानकारी परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे परिजनों द्वारा बार-बार सूचना दिए जाने के बावजूद 108 एम्बुलेंस वाहन मौके पर नहीं पहुंचा। सूचना मिलते ही डिग्गी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। जिसके बाद निजी वाहन से घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां चिकित्सकों ने चिकित्सकीय परीक्षण के बाद सुरेश उर्फ हीरा मीणा पुत्र कैलाश मीणा को मृत घोषित किया। मंगलवार को सुबह पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here