बस्सी क्षेत्र के कृषि संकाय के छात्र छात्राओं ने कृषि मेला का आयोजन कर प्रदर्शनी लगाई

0
109
Students of Agriculture Faculty of Bassi area organized an exhibition by organizing an agricultural fair
Students of Agriculture Faculty of Bassi area organized an exhibition by organizing an agricultural fair

बस्सी क्षेत्र के कृषि संकाय के छात्र छात्राओं ने कृषि मेला का आयोजन कर प्रदर्शनी लगाई Mahesh Shrma
बस्सी के झर गांव स्थित निर्वाण विश्वविद्यालय मैं कृषि संकाय के विद्यार्थियों द्वारा मॉडल व पोस्टर बनाकर कृषि मेला का आयोजन किया गया मेले का आयोजन विश्वविद्यालय के मुख्य प्रांगण में स्थित कृषि फार्म में रखा गया जिसकी अध्यक्षता विश्वविद्यालय के चेयरमैन डॉ एस एल सिहाग ने मुख्य अतिथि के रुप में की छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न मॉडलों के जरिए सभी प्रकार की कृषि करने के तरीके और कृषि में जैविक काउंटिंग फार्मिंग एनिमल हसबेंडरी मुर्गी पालन मछली पालन जैसे मुख्य कारक एवं उनके बीच समंदर बना कर किए जा रहे आमदनी के स्रोत की जानकारी दी गई विवाह विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ एके चौधरी ने विद्यार्थियों द्वारा लगाई गई इस प्रदर्शनी का सजीव चित्रण प्रस्तुत किया वह उच्च मात्रा में एंजाइम एमिनो एसिड हिट्रो ट्राफिक बैक्टीरिया कवक नाइट्रोजन फिक्सर सेट एक्टीनोमाइसीट्स फास्फेट व हाइटोन साइटोकिनिन ऑक्शंस गिब्रेलिक आदि वृक्ष स्प्रे के रूप में इस्तेमाल मेट्रो तथा माइक्रोन्यूट्रिएंट के साथ घुलनशील नाइट्रोजन फास्फोरस व पोटाश से अधिकार रूप में बारिश के पानी का संग्रहण तथा मुर्गी पालन में मछली पालन से होने वाले फायदों के बारे में बताएगा इसके साथ ही डॉक्टर आदित्यनाथ ने संबोधित करते हुए जैविक खेती के फायदे एवं प्रकार के बारे में जानकारी दें संस्था के कुलपति डॉ अशोक कुमार एवं विश्वविद्यालय के चेयरमैन डॉ एस एल सिहाग ने संकाय के सभी प्राध्यापक एवं विद्यार्थियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए साधुवाद एवं बधाई दी एवं हिमांशु मीणा को प्रथम तरुण मीणा को द्वितीय और मोहित मीणा को तृतीय स्थान पर पारितोषिक कर उनका उत्साहवर्धन किया गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here