18 वें जाट समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित समिति जिला टोंक एवं जाट धर्मशाला समिति के द्वारा जाट समाज के जनप्रतिनिधियों का सम्मान समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री भरतपुर विधायक विश्वेंन्द्र सिंह कार्यक्रम की अध्यक्षता मालपुरा – टोडारायसिंह विधायक कन्हैया लाल चौधरी विशिष्ट अतिथि अविकानगर निदेशक अरूण कुमार तोमर, पूर्व डीआईजी महेंद्र चौधरी, पूर्व एडीएम सुखराम खोखर, मालपुरा प्रधान संकराम चौपडा, देवली प्रधान गणेश राम चौधरी, संयोजक रामलाल बगडिया जयनारायण दहिया, सत्यनारायण चौधरी यह जानकारी समिति के प्रवक्ता रामधन चौधरी पीपलू ने दि गई है 21 फरवरी 2021 रविवार को जाट धर्मशाला डिग्गी, मालपुरा में आयोजित होगा जनप्रतिनिधियों का सम्मान समारोह जोर शोर से चल रही है तैयारी कर्यक्रम की