डिग्गी थानान्तर्गत डिग्गी कस्बे के गुर्जर मौहल्ले में घर में पानी भरते समय करंट की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार डिग्गी कस्बे में ग्यारसी देवी अपने घर पानी भर रही थी। अलसवेरे पानी भरते समय करंट प्रवाहित तार के पानी से छू जाने से करंट आ गया जिससे ग्यारसी देवी गुर्जर की मौके पर ही मौत हो गई। महिला के चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन व पडौसी मौके पर पहुंचे व बिजली आपूर्ति बंद करवाई तथा करंट की चपेट में आई ग्यारसी देवी को संभाला लेकिन तब तक ग्यारसी देवी की मौत हो चुकी थी।