श्रीमद् दादू पीठाधीश्वर जगतगुरु आचार्य प्रवर श्री गोपाल दास महाराज का पावन पदार्पण

0
141

आज ग्राम सदरपुरा में श्रीमद् दादू वाणी प्रवचन एवं श्रीमद् भागवत कथा के शुभारंभ में श्रीमद् दादू पीठाधीश्वर जगतगुरु आचार्य प्रवर श्री गोपाल दास महाराज का पावन पदार्पण हुआ।
इस अवसर पर सर्व प्रथम पूज्य आचार्य श्री का सामेला जमात चांदसेन के मय लवाजमा हुआ। तत्पश्चात श्रीमद् भागवत एवं श्री दादू वाणी जी योग गुरु श्री गोपाल जी महाराज की भव्य शोभायात्रा निकाली गई इस दौरान इस दौरान अनेक महंत, संत एवं महात्मा उपस्थित रहे शोभायात्रा के दौरान ग्रमवासियों ने आचार्य श्री एवं संत, महात्माओ का माला, पुष्प वर्षा कर चरण वंदना कर आर्शीवाद लिया। शोभायात्रा के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर महाआरती एवं प्रसादी का आयोजन इस अवसर पर सभी ग्रमवासियों ने प्रवचन एवं श्री हरि कथा का आनन्द लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here