केन्द्रीय भेड एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर के सभागार में रविवार की शाम को समाज सदन द्वारा भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व.श्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनके द्वारा रचित कविताओं से श्रद्धांजलि देने के लिए कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष द्वीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इसके पश्चात कार्यकारी निदेशक डॉ.ए साहू द्वारा आमंत्रित कवियों आर एल दीपक, नाथूलाल शर्मा, दिनेश दिवाकर एवं गिरधर सिंह का सम्मान किया गया। आमंत्रित कवियों ने स्व.वाजपेयी द्वारा रचित कविताओं का काव्यपाठ कर श्रोताओं का मन मोह लिया। राजकीय उमा विद्यालय के प्रधानाचार्य गिरधर सिंह ने वाजपेयी के जीवन एवं उनकी उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर संस्थान से सी एल मीणा, महेश चंद मीणा, नीरज तंवर, पिल्लू मीणा, लक्ष्मीचंद कश्यप, रमन कलासुआ, सुनील कुमार, पप्पू मीणा, सुरेश चंद गुप्ता ने भी स्व.वाजपेयी द्वारा रचित कविताएं सुनाकर श्रोताओं की दाद पाई। कार्यक्रम के अन्त में डॉ. ए साहू ने स्व.वाजपेयी के जीवन से प्रेरणा लेकर चलने पर बल दिया एवं सभी का आभार जताया।