मालपुरा नगरपालिका के नवनिर्वाचित पार्षदों का किया सम्मान

0
235

मालपुरा नगरपालिका के नवनिर्वाचित पार्षदों का सम्मान नसियाँ बालाजी मन्दिर पुरानी तहसील घाटी रोड़ पर सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम में चेयरमैन सोनिया मनीष सोनी ने बालाजी मन्दिर में ढोक लगाकर शहर की कुशल कामना की प्रार्थना करी। सम्मान समारोह के अंतर्गत नागरिकों ने चेयरमैन सोनिया मनीष सोनी सहित पार्षद नेहा दिनेश विजय, श्योजीराम शर्मा, लक्ष्मी सैनी, लोकेश बडोलिया, सौरभ कनोजिया, ललिता सिन्धी, समीक्षा जैन, मणिशंकर सैनी, युधिस्ठर सिन्धी, महेन्द्र गवांरिया, बाबूलाल नावरिया, राकेश सैनी सहित सुभाष गालव जिला उपाध्यक्ष एवं पूर्व चेयरमैन मालपुरा, दिनेश विजयवर्गीय पूर्व अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी शहरमण्डल, राजेन्द्र कोठारी पूर्व उपाध्यक्ष नगरपालिका, रेखा गणेश टेलर जिला मंत्री भाजपा टोंक सहित सभी नव निर्वाचित पार्षदों का स्वागत अभिनन्दन किया गया। स्वागत सम्मान के पश्चात नव निर्वाचित चेयरमैन सोनिया मनीष सोनी ने नागरिकों को सम्बोधित करते हुए कहा की मालपुरा की जनता ने जिस विश्वास से , सोच के साथ भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में अपना मतदान किया हैं। पूरी नगरपालिका पार्षदों की टीम एकजुट रहकर शहर में पूर्णतया ईमानदारी के साथ वार्डों का चहुमुंखी विकास करवाएगी। चेयरमैन सोनिया मनीष सोनी ने कहा कि शीघ्र ही सभी पार्षदों के साथ मिलकर सम्पूर्ण मालपुरा शहर के लिए एक योजनाबद्ध विकास कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाकर सभी को साथ लेकर गति प्रदान की जाएगी। यह बोर्ड मालपुरा का सबसे एनर्जिक बोर्ड साबित होगा। ऐसा सभी पार्षदों की ओर से प्रयास किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here