उपखंड के पचेवर थाना क्षेत्र के बनेडिया गांव के पास स्टेयरिंग फेल होने से निजी बस बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में बस में सवार दो दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल पचेवर के स्वास्थ्य केन्द्र पर लाया गया एवं प्राथमिक चिकित्सा शुरू की गई। घायलों में से गंभीर रूप से घायल हुए आठ यात्रियों को उपचार के लिए मालपुरा के सामुदायिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। सूचना मिलते ही अस्पताल प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन में हडकम्प मच गया। पचेवर सहित आस-पास के क्षेत्र से भारी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंचे व घायलों को तत्काल उपचार मुहैया करवाने में मदद की। सूचना मिलने पर पुलिस उपाधीक्षक चक्रवर्ती सिंह राठौड ने भी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। जानकारी में सामने आया कि बस में सवार एक परिवार के सदस्य सांगानेर से पचेवर सगाई समारोह में भाग लेने के लिए आ रहे थे कि उक्त हादसा घटित हो गया।