नगरपालिका उपाध्यक्ष पद के लिए सोमवार को सम्पन्न हुए चुनाव में कांगे्रस के पवन जैन ने 25 मत प्राप्त कर भाजपा के राकेश सैनी को 18 मतों से पराजित किया। रिटर्निंग अधिकारी डॉ. राकेश कुमार मीणा की मौजूदगी में सम्पन्न हुए उपाध्यक्ष पद के चुनाव में मतदान के पश्चात मतगणना सम्पन्न हुई। जहां रिटर्निंग अधिकारी डॉ. मीणा ने कांग्रेस के पवन जैन की 18 मतों से जीत घोषित कर प्रमाण पत्र सौंपा तथा पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। उपाध्यक्ष के चुनाव में राजनैतिक दलों के साथ निर्दलीय प्रत्याशियों ने जमकर क्रॉस वोटिंग की। जिसके चलते अध्यक्ष पद के लिए बहुमत वाली भाजपा की ओर से उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी राकेश कुमार सैनी को महज 7 वोट ही मिल पाए। उपाध्यक्ष पद के चुनाव में भाजपा की ओर से राकेश कुमार सैनी, कांगे्रस की ओर से पवन कुमार जैन व निर्दलीय प्रत्याशी नूर मोहम्मद व मोहम्मद हनीफ ने अपना-अपना नामांकन दाखिल किया। निश्चित समयावधि में मोहम्मद हनीफ द्वारा नाम वापस लिए जाने के बाद तीन प्रत्याशियों के मध्य चुनाव होना तय हुआ। पहले कांगे्रस के धडे ने एक साथ पालिका पहुंचकर 14 पार्षदों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसके बाद बारी-बारी से निर्दलीय व भाजपा के पार्षदों ने अपे मताधिकार का प्रयोग किया। कुल 35 पार्षदों द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किए जाने के बाद मतगणना की गई। रिटर्निंग अधिकारी डॉ. मीणा ने उपाध्यक्ष पद के लिए सम्पन्न हुए चुनाव के परिणामों की घोषणा की जिसमें कांगे्रस के पवन कुमार जैन को 25 मत, भाजपा के राकेश कुमार सैनी को 7 तथा निर्दलीय प्रत्याशी नूर मोहम्मद को 2 मत मिले साथ ही एक मत नोटा में प्राप्त होने की घोषणा की। उपाध्यक्ष पद के चुनाव परिणाम सुनने के लिए उमडे सैंकडों शहरवासियों में परिणाम सुनकर अचरज भरी प्रतिक्रियाएं सुनने को मिली व एक बार फिर राजनीति को अनिश्चितताओं से भरा खेल बताया। कल तक बहुमत के आधार पर अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाने वाली भाजपा के अल्पमत में आने की दुर्गति की चर्चा शहर भर में रही। कांगे्रस के पवन जैन के विजयी होने पर पालिका के बाहर मौजूद कांगे्रसियों में हर्ष व्यक्त हो गया तथा लड्डू बांटकर एक-दूसरे का मुंह मीठा करवाया व जैन को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।