अखिल भारतीय हरियाणा गौड़ ब्राह्मण महासभा की ओर से रविवार को बैनाड़ा धाम में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। शिविर में शाम पांच बजे तक करीब 1000 हजार से ज्यादा यूनिट रक्त एकत्र हो चुका था। इससे पहले शिविर को शुभारंभ होते से सुबह से ही युवाओं की भीड़ जुटने लगी थी। रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र और हेलमेट दिया गया। इस के दौरान एसएमएस और शुभम ब्लड बैंक की टीमों ने भाग लिया।
इस मौके पर मौजूद समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रत्याक्षी बाबूलाल टीलावाला, पूर्व विधायक शंकर लाल शर्मा दौसा, राजेंद्र शर्मा बड़ के बालाजी, कैलाश बसवाला दुर्गापुरा, जगदीश अखेपुरा, रामअवतार शर्मा गढ़, गिर्राज सौदावत सुजानपुरा सहित कई लोग उपस्थित रहे।