राजस्थान पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, बीकानेर की ओर से संचालित पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय प्रशिक्षण एवं अनुसंधान केंद्र, अविकानगर, टोंक द्वारा आज दिनांक 30 जनवरी 2021 को कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण (आत्मा) टोंक के संयुक्त तत्वाधान में “वैज्ञानिक तकनीक द्वारा उन्नत पशुपालन” विषय पर दो दिवसीय पशुपालन प्रशिक्षण शिविर का समापन किया गया| शिविर के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. अनिल परतानी (वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी एवं नोडल ऑफिसर मालपुरा), डॉ. गणेश सोनवाने (प्रधान वैज्ञानिक, सीएसडब्ल्यूआरआई,अविकानगर), डॉ. राजेश सैनी उपस्थित रहे| डॉ. अनिल परतानी ने पशुपालकों को शिविर में बताई गई वैज्ञानिक तकनीकों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया| शिविर में प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया| प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में प्रथम पुरस्कार नरेंद्र बैरवा, द्वितीय पुरस्कार किशन लाल जाट, तृतीय पुरस्कार रामभरोस बेरवा को दिया गया| शिविर में पशुपालकों को खरगोश फार्म, सिरोही बकरी फार्म व भेड़ फार्म का भ्रमण करवाया गया| शिविर के अंत में मुख्य अतिथि डॉ. अनिल परतानी व डॉ. गणेश सोनवाने द्वारा सभी पशुपालकों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए शिविर में 30 पशुपालकों ने भागीदारी निभाई |