समेकित बाल विकास सेवाएं निदेशालय में मंगलवार को 72वां गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती संगीता बेनीवाल एवं समेकित बाल विकास सेवाएं की निदेशक डॉ. प्रतिभा सिंह ने प्रातः 08ः30 बजे विधिवत ध्वजारोहण किया। उन्होंने 72वें गणतंत्र दिवस पर उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर समेकित बाल विकास सेवाएं निदेशालय में अतिरिक्त निदेशक श्रीमती रंजीता गौतम, श्री राजेश वर्मा एवं जेपीसी मंजू यादव सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।