राजस्थान उच्च न्यायालय परिसर में मंगलवार को 72वा गणतंत्र दिवस समारोह पूरे हर्ष उल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। समारोह में प्रातः 8ः30 बजे राजस्थान उच्च न्यायालय, जयपुर के मुख्य न्यायाधीश श्री इंद्रजीत सिंह मोहंती ने विधिवत ध्वजारोहण करने के बाद सबको बधाई और शुभकामनाएं दी।
समारोह के दौरान मुख्य न्यायाधीश ने राजस्थान पुलिस एवं गृह रक्षा दल की सलामी भी ली। इस अवसर पर राजस्थान मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस जी.के. व्यास एवं अन्य न्यायविद, न्यायमूर्तिगण, पूर्व न्यायाधीशगण, अधिवक्तागण, बार एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं सदस्यगण न्यायिक सेवा से जुड़े कार्मिक, अधिकारी कर्मचारी एवं आमजन उपस्थित रहे।