पीडब्ल्यूडी मुख्यालय में हर्षोल्लास से मनाया 72वां गणतंत्र दिवस

0
45

सार्वजनिक निर्माण विभाग मुख्यालय ‘निर्माण भवन’ में मंगलवार को हर्ष और उल्लास के साथ 72वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। निर्माण भवन परिसर में मुख्य अभियंता एवं अतिरिक्त सचिव संजीव माथुर ने प्रातः 8 बजे आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जिसके बाद राष्ट्रगान किया गया। माथुर ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। अपने सम्बोधन में श्री माथुर ने देश की आजादी तथा संविधान निर्माण में योगदान देने वाली हस्तियों का स्मरण किया और कहा कि हमारे संविधान से ही हमें मौलिक अधिकार प्राप्त हुए हैं। उन्होंने कहा कि हमें देश और प्रदेश की तरक्की के लिए हमारे कर्तव्यों का भी पूरी तरह पालन करना चाहिए।इस अवसर पर उपस्थित अन्य मुख्य अभियंताओं, वित्तीय सलाहकार तथा चीफ आर्किटेक्ट ने उत्कृष्ट कार्य तथा उल्लेखनीय सेवाओं के लिए विभाग के 27 अभियंताओं, अधिकारियों तथा कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। समारोह के अंत में रंगमंच कलाकारों ने एक लघु नाटिका का भी मंचन किया जिसमें कोरोना महामारी के जड़ से खत्म हो जाने तक सावधानियां बरतने का संदेश दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here