मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गणतन्त्र दिवस पर मंगलवार को अमर जवान ज्योति शहीद स्मारक पहुंचकर अमर शहीदों को याद किया। मुख्यमंत्री ने यहां पुष्पचक्र अर्पित कर देश के लिए शहादत देने वाले महान सैनिकों को नमन किया। इस अवसर पर भारतीय सेना एवं राज्य सरकार के अधिकारी, पूर्व सैनिक एवं उनके परिजन तथा आमजन उपस्थित थे।