क्षेत्र में जीवनदायिनी का पर्याय बन चुकी 108 एम्बुलेंस सेवा संचालनकर्ताओं की मनमानी से इन दिनों बदहाली में है तथा आवश्यक मरम्मत व जरूरतों की पूर्ति के अभाव में बेकार होकर खडी है। मामले का खुलासा तब हुआ जब पिछले चार दिनों से टायरों के अभाव में मान्दोलाई 108 एम्बुलेंस केकडी रोड स्थित गुंजन फीलिंग स्टेशन पर बेकार हालत में खडी मिली। जानकारी किए जाने पर सामने आया कि 108 एम्बुलेंस वाहन के टायर पूरी तरह खराब होकर फट चुके है तथा सेवा प्रदाता कम्पनी के अधिकारियों को सूचित किए जाने के बावजूद पिछले चार दिनों से टायर नहीं भेजे जा रहे है। इधर कई उपभोक्ताओं ने इस आशय से भी शिकायत दर्ज करवाई है कि कई बार 108 सेवाओं के लिए फोन किए जाने के बावजूद दूसरी ओर से कॉल रिसीव नहीं किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि सम्पूर्ण राजस्थान में 108 एम्बुलेंस वाहनों की संचालनकर्ता कम्पनी जीवीकेईएमआरआई द्वारा संचालित है तथा आवश्यक रख-रखाव, मरम्मत सहित उपकरणों की पूर्ति का भी जिम्मा इसी कम्पनी के पास है। सम्पूर्ण टोंक जिले में 108 वाहनों की खस्ताहालत सम्बन्धी समाचार प्रकाशित किए जाने के बावजूद वाहनों की हालत ज्यों की त्यों बनी हुई है। दुर्घटना सहित अन्य मामलों में सेवाओं का लाभ उठाने के अभ्यस्त हो चुके आमजन को उस वक्त निराश होना पडता है जब ये वाहन बीच राह में दम तोड देते है। ऐसे मामले कई बार सामने आ चुके है जिनमें रैफर केस ले जाते समय घटित ऐसी घटनाओं में मरीजों को अकाल मौत का शिकार होना पडा है।