अवैध बजरी परिवहन के मामले में थाना पुलिस की कार्रवाई, एक डम्पर जब्त, चालक गिरफ्तार

0
131

सर्वोच्च न्यायालय की रोक के बावजूद पुलिस की अनदेखी से क्षेत्र में बजरी खनन एवं परिवहन का धंधा जोरों पर है। लोगों की शिकायत पर थाना पुलिस ने शुक्रवार की देर रात को अवैध बजरी परिवहन कर ले जाते एक डम्पर को जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी नवनीत व्यास ने बताया कि दूरभाष पर मिली सूचना के आधार पर थाना पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान अवैध रूप से बजरी भरकर ले जाते समय एक डम्पर को जब्त करने की कार्रवाई की है जिसमें चालक राकेश बैरवा निवासी बीजवाड-थाना देवली को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा खनिज विभाग को सूचित कर दिया है। उल्लेखनीय है कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा बजरी खनन पर लगाई गई रोक के बावजूद क्षेत्र में बजरी खनन व परिवहन का अवैध कारोबार धडल्ले से चल रहा है। अवैध खनन से जुडे वाहन चालक बजरी से भरे अपने वाहनों का इस कदर रूप बदल चुके है कि बाहर से देखने पर यकीन नहीं हो सकता कि इस वाहन में बजरी भी हो सकती है। खनिज विभाग भी दिखावे के लिए यत्र तत्र कार्रवाई कर समय-समय पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवा कर अपने चुस्त होने का प्रमाण देता नजर आता है। लेकिन सम्पूर्ण जिले में बजरी की बहुतायात होने के कारण सीमित कार्मिकों के भरोसे सभी जगह कार्रवाई संभव नहीं का रटा-रटाया जवाब अधिकारियों की जवाबदेही का प्रमाण-पत्र बन चुका है। सर्वोच्च न्यायालय की रोक के बाद क्षेत्र में बडी-बडी परियोजनाओं के काम निर्बाध गति से पूरे होना इस अवैध गौरखधंधे का स्पष्ट प्रमाण है। इन परियोजनाओं में सफेदपोश लोगों की साझेदारियों के किस्से जबानी चर्चाओं में आम है तथा आमजन सब कुछ खुली आंखो से देख भी रहा है उसे भी अपनी बारी का इंतजार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here