28 जनवरी को होने वाले नगरपालिका चुनावों के मतदान को लेकर जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल व पुलिस अधीक्षक औमप्रकाश रविवार को मालपुरा दौरे पर रहे। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने उपखंड कार्यालय में चुनाव की तैयारियों को लेकर अधिकारियों से फीडबैक लिया। जहां एसडीएम डॉ. राकेश कुमार मीणा, तहसीलदार गंभीर सिंह, पुलिस उपाधीक्षक चक्रवर्ती सिंह राठौड ने पालिका चुनावों को लेकर 43 मतदान केन्द्रों के बारे में विस्तार से अवगत करवाया। डॉ. मीणा ने दोनों अधिकारियों को शहर की संवेदनशील स्थिति को देखते हुए सभी मतदान केन्द्रों पर अतिरिक्त जाब्ता लगाए जाने की भी मांग की। जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल ने सभी मतदान केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाओं छाया, पानी, सुरक्षा, विडियोंग्राफी, फोटोग्राफी, सहित मतदान केन्द्र में दिव्यांग मतदाताओं को दी जाने वाली सुविधाओ की उपलब्धता किए जाने के निर्देश दिए। वहीं पुलिस अधीक्षक औमप्रकाश ने भी शहर की संवेदनशील स्थितियों के मद्देनजर सभी मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जाने के निर्देश दिए।