सामाजिक संस्था “रोटरी सामुदायिक संठन पचेवर” के चुनाव सम्पन्न हुए चुनावो मे अध्यक्ष पद पर मोहम्मद युसुफ को मनोनीत किया गया वही उपाध्यक्ष पद पर पन्नालाल जैन सचिव पद पर अंकित कुमार जैन, को सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया सभी मनोनीत सदस्यो का माला और साफा पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान राकेश कुमार जैन पूर्व अध्यक्ष शिखर चंद जैन सतीश जैन अंकित अग्रवाल रामकिशन चौधरी शिखर जी जैन पन्नालाल जैन अंकित कुमार जैन आदि सदस्य उपस्थित रहे।।