पचेवर रक्तदान शिविर में 103 यूनिट रक्त हुआ संग्रहित

0
36

रोटरी सामुदायिक संगठन पचेवर एवं रोटरी क्लब मालपुरा ग्रीन के के संयुक्त तत्वावधान में ब्लड बैंक एसएमएस ट्रोमा हॉस्पिटल जयपुर के सहयोग से पचेवर में आयोजित विशाल रक्तदान शिविर में 103 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ। शिविर में रक्तदाता को सड़क सुरक्षा नियमों की पालना करने हेतु प्रेरित करने के लिए अतिथि नरेश अग्रवाल किशनगढ़ , शांतिलाल जैन, घनश्याम गुर्जर पूर्व सरपंच ने हेलमेट भेंट कर रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया।
शिविर में संगठन की और से अध्यक्ष शिखर चंद जैन , अंकित अग्रवाल, युसूफ मोहम्मद, राकेश जैन , पन्नालाल जीवन एवं क्लब की और से रोटे. सीताराम स्वामी, रोटे. राकेश कुमार जैन , विमल अग्रवाल, महेश गुप्ता, पवन जैन संगम, भाग चंद जैन, मनोज जैन , अरुण काबरा सहित सभी सदस्य उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here