राजकीय महाविद्यालय मालपुरा में आज 11 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में नये मतदाताओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया एवं
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. नरेश कुमार मीणा ने उन्हें शपथ दिलाई एवं उनको सतर्क, सजग एवं जागरूक होकर मतदान का प्रयोग करने के लिए प्ररित किया। ई एल सी क्लब की संयोजक डॉ. कल्पना भारद्वाज ने इ-इपिक कार्ड एवं एप की जानकारी देते हुए बताया कि इस एप के माध्यम से वोटर कार्ड ऑनलाइन जनरेट किये जा सकते हैं। ये अभियान निर्वाचन विभाग द्वारा दो चरणों में चलाया जा रहा है। पहला चरण 25 जनवरी से 31 जनवरी तक है जिसमें नवीन मतदाता इससे जुड़ सकते हैं। दूसरा चरण 1 फरवरी से है जिसमें पुराने मतदाता इससे जुड़ सकते हैं। इस अवसर पर संकाय सदस्य डॉ. आर. एन, बैरवा, डॉ. जी. एल. गुप्ता, डॉ. आभा माथुर, श्रीमति नीरज मीणा एवं कार्यालय कर्मचारी उपस्थित रहे।