थाना पुलिस ने अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया है हालांकि जब्त किए गए वाहनों के चालक कार्रवाई से पूर्व फरार होने में कामयाब रहे है। थाना पुलिस ने तीनों जब्त वाहनों को थाना परिसर में खडा करवाकर खनिज विभाग को अग्रिम कार्रवाई के लिए सूचित किया है। थानाधिकारी गोपाल सिंह नाथावत ने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय से रोक के आदेशों के बाद पुलिस अधीक्षक औमप्रकाश के निर्देशानुसार क्षेत्र में बजरी के अवैध परिवहन पर लगाम लगाने के लिए पुलिस की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में गुरूवार को थाना पुलिस ने बजरी का अवैध रूप से परिवहन करते हुए तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त करने की कार्रवाई को अंजाम दिया है। हालांकि पुलिस कार्रवाई की भनक लगने के कारण तीनों जब्त किए गए वाहनों के चालक मौके से फरार हो गए।