सिंधोलिया ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच कन्हैयालाल गुर्जर के भाई पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। जिसमें कालू पुत्र गोपी लाल गुर्जर निवासी तितरिया गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर घायल कालू गुर्जर को उपचार के लिए मालपुरा के सामुदायिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां से हालत चिंताजनक होने पर उसे जयपु रैफर किया गया। घायल के भाई व सिंधोलिया के पूर्व सरपंच कन्हैया लाल गुर्जर ने बताया कि बुधवार को सवेरे उसका बड़ा भाई कालू रोजाना की तरह तितरिया से मालपुरा की ओर दूध देने जा रहा था इस दौरान महाराजपुरा मोड़ के पास राम सिंह पुत्र गोपाल गुर्जर व गोपाल पुत्र जगदीश गुर्जर ने उसके बड़े भाई पर धारदार कुल्हाड़ी से सिर व गुप्तांग पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। पूर्व सरपंच कन्हैया लाल ने बताया कि हमले से पूर्व रात्रि के समय तितरिया में ही एक दर्जन से अधिक लोगों ने हमले की योजना बनाई थी। पूर्व सरपंच ने बताया कि गोपाल गुर्जर इंदोली ने उसे जान से मारने की धमकी दी है। साथ ही पूर्व में भी उस पर जानलेवा हमला किया था। पूर्व सरपंच ने लाबाहरिसिंह थाना पुलिस पर भी मामलों में उचित कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है।