श्री नामदेव सेवा समिति, घाटी रोडपर नामदेव छीपा व दर्जी समाज की तरफ से पोष बडा कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बडी संख्या में समाजबंधु व प्रबुद्धजनों ने भाग लिया। दोपहर में महिला मंडल की ओर से भजन सत्संग किया गया जिसमें मधुर भजनों की प्रस्तुतियां दी गई। इसके पश्चात नामदेव जी के प्रसादी का भोग लगाकर ,प्रसादी वितरण के बाद सभी समाज बंधुओं का सामूहिक भोजन प्रसादी का कार्यक्रम आयोजित किया गया। पौष बड़ा महोत्सव समिति सदरपुरा द्वारा आयोजित विशाल पोषबड़ा महोत्सव के दौरान महा आरती कर लगाया बालाजी महाराज को पोष बडो का भोग एवं इस अवसर पर बालाजी महाराज की सजाई गई फूल बंगला झांकी साथ ही किया गया प्रसाद वितरण किया गया।