राजकीय महाविद्यालय की बीए/बीएससी के विशेष पिछडा वर्ग(गुर्जर, बंजारा, बालादिया, लबाना एवं गाडिया लोहार, गाडोलिया, राइका, रेबारी, गडरिया)की नियमित छात्राओं हेतु देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण एवं प्रोत्साहन राशि योजना हेतु ऑन लाइन फार्म 17 फरवरी तक आमंत्रित किए गए है। प्राचार्य ने बताया कि ऐसी छात्राएं जिनकी 12वीं परीक्षा 2021 में 50 प्रतिशत एवं इससे अधिक अंक आए है एवं जिनके पिता की वार्षिक आय ढाई लाख रूपए से अधिक नहीं है आवेदन कर सकती है। अधिक जानकारी देखने के लिए आयुक्तालय की वेबसाइट पर एवं महाविद्यालय के सूचनापट्ट पर जानकारी चस्पा कर दी गई है।