डिग्गी थाना पुलिस ने जानकीपुरा गांव के जंगलों में अवैध रूप से हथकढ शराब बनाने के लिए लगाए गए अड्डों पर कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर भारी मात्रा में वॉश नष्ट की व भट्टियों को तहस-नहस किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार डिग्गी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सोमवार को जानकीपुरा के जंगलों में पहुंचकर हथकढ शराब बनाने वाले अड्डे पर दबिश दी जहां मौके पर मिले शराब बनाने के उपकरणों सहित 850 लीटर वॉश को नष्ट किया गया। कार्रवाई के दौरान डिग्गी थाना प्रभारी भंवर लाल गुर्जर, हैड कांस्टेबल गजेन्द्र सिंह, टीकम चंद, गोकुल मीणा, सत्यनारायण व प्रकाश चंद टीम में शामिल रहे।