राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील द्वारा शिक्षकों की विभिन्न लंबित मांगो को पूरा करने के सम्बंध में राज्य व्यापी ज्ञापन अभियान के अंतर्गत मालपुरा कार्यकारणी ने मालपुरा शाखा के अध्यक्ष गोपाल लाल जाट व मंत्री राजेन्द्र माली के नेतृत्व में उप जिलाधीश मालपुरा को ज्ञापन दिया गया। ब्लॉक मंत्री ने बताया कि उप जिलाधीश महोदय के माध्यम से मुख्यमंत्री महोदय व शिक्षा मंत्री महोदय राजस्थान सरकार को शिक्षकों की विभिन्न लम्बे समय से लंबित मांगो को पूरा करने के सम्बंध में मांग पत्र सौपा जा कर उनके समाधान की अपील की गई। इस अवसर पर रामनारायण चौधरी कर्मचारी महासंघ जिला अध्यक्ष टोंक, रामकिशन बेतुक, रामधन सैनी, हनुमान जाट, कजोड़ मल चावला, इस्लाम नागौरी, रामूलाल जाट पी ई ओ, बन्ना लाल चौधरी, राजेश, सत्ता अली, शंकरदेव, हनुमान सैनी, मनोज जैन, राकेश सैनी, सियाराम शर्मा, शिवजी राम जाट, अशोक सैनी, प्रेमचंद वर्मा पी ई ई ओ, राकेश सैनी, ऋतुराज विजय, मनोज जाट, बाबूलाल वर्मा, हेमराज जाट आदि उपस्थित रहे।