रोटरी क्लब मालपुरा ग्रीन, भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति एवं Being of Service Society , विज्ञा ज्योति सेवा समिति के द्वारा , संयुक्त तत्वावधान में आगामी 28 फरवरी से 2 मार्च 21 को अग्रवाल सेवा सदन पाण्डुक शिला मालपुरा पर विशाल नि:शुल्क दिव्यांग सामग्री वितरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर समन्वयक रोटे. राकेश कुमार जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में सभी जरूरतमंद दिव्यांग को उनकी आवश्यकता के अनुरूप सामग्री यथा ट्राई साइकिल, व्हील चेयर , सुनने की मशीन , बेशाखी, छड़ी , केलीपर सहित सभी सामग्री का नि:शुल्क वितरण किया जाएगा। शिविर में अधिकाधिक लोगों को लाभ देने के लिए उपखंड की समस्त ग्राम पंचायतों एवं विद्यालयों से जरूरतमंदों के चिन्हीकरण का कार्य प्रारम्भ कराया जा रहा है। तीन दिवसीय शिविर में 1100 को लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा गया है।