कोरोना संकट के कारण बंद रहे स्कूल सोमवार को दोबारा खुल गए हैं। मालपुरा कस्बे में स्थित स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल में पहले दिन विद्यार्थी अपने चेहरों पर खुशी लिए स्कूल में दाखिल हुए।स्कूल में विशेष रूप से विद्यार्थियों को जहां सैनिटाइजर उपलब्ध करवाया गया,वहीं शिक्षकों की देखरेख में हर किसी के हाथ साफ भी करवाए गए। इसके बाद छात्रों को प्रवेश दिया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य जगदीश सिंह ने बताया कि विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए स्कूल के सारे कमरों को सैनिटाइज किया गया।उन्होंने कहाँ कि जिला शिक्षा विभाग के मार्गदर्शन में कोविड नियमों को सुनिश्चित बनाने के लिए विशेष प्लान के तहत पढ़ाई करवाई जानी शुरू की गई है। राज्य सरकार के निर्देशानुसार कक्षा 9,10,11,12 वी हुई आरम्भ । प्रधानाचार्य जगदीश सिंह के पर्यवेक्षण में सारे इंतजाम किए गए है मुक़म्मल ।