10 माह बाद कांटोली स्कूल में लौटी रौनक

0
142


आज राउमावि कांटोली में 10 माह बाद बालकों के आने से रौनक लौटी है। प्रधानाचार्य महेंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक छात्र को एस एन फिटनेस सेंटर की ओर से पानी की बोतल दी गई। आज प्रथम दिवस कक्षा 9 से 12 तक नामांकित 147 में से 123 बालक उपस्थित रहे जिन्हें आपसी दूरी को बनाए रखने के लिए 6 कक्षों में अध्यापन कराया जाएगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here