भवानीपुरा गांव में चोरी, चोरों ने मंदिर को बनाया निशाना

0
11

डिग्गी थाना क्षेत्र के भवानीपुरा गांव में अज्ञात चोरों ने मंदिर को निशाना बनाकर वारदात को अंजाम दिया। भवानीपुरा गांव में अज्ञात चोरों ने एक ही स्थान पर स्थित बालाजी व तेजाजी महाराज के मंदिर को निशाना बनाते हुए एक दान पात्र को तोड़ दान राशि व अखंड ज्योत के लिए रखा गया घी चुरा लिया। ग्रामीणों ने बताया कि सवेरे पूजा करने पहुंचे श्रद्धालुओं को चोरी का पता चला। जिस पर तत्काल थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। ग्रामीणों के अनुसार दानपात्र से करीब 15 हजार की धनराशि चोरी होने की जानकारी सामने आ रही है। मामले की जानकारी मिलते ही डिग्गी थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा मौके पर मौजूद लोगों से घटना की जानकारी ली। ग्रामीणों ने ग्रामीण क्षेत्र में रात्रि में गश्त तेज किए जाने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here