केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा बच्चों, किशोरियों, प्रसूताओं के लिए चलाई जा रही स्वास्थ्य एवं पोषण की विभिन्न जानकारियों से जागरूक करने के लिए आंगनबाडी कार्यकर्ताओं द्वारा रैली निकाली गई। टाउन नम्बर 4 विद्यालय से शुरू हुई रैली में शामिल आंगनबाडी कार्यकर्ताओं ने केन्द्र के आस-पास बसी आवासीय बस्तियों एवं वार्ड 23 व 24 में पोषण सम्बन्धी जागरूकता के लिए हाथों में नारे लिखी तख्तियां लेकर वार्डवासियों को प्रचार सामग्री का वितरण किया। वार्ड 23 की आंगनबाडी कार्यकर्ता गुंजन शर्मा ने बताया कि किशोरियों, प्रसूताओं एवं 0 से लेकर 5 वर्ष तक के बालक-बालिकाओं के लिए केन्द्र व राज्य सरकार की ओर से विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही है जो आंगनबाडी केन्द्रों पर उपलब्ध है ऐसे में अपने-अपने वार्डो में संचालित आंगनबाडी केन्द्रों से सम्पर्क कर इनका लाभ उठाया जा सकता है।