स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल, मालपुरा की कक्षा 10 B छात्रा शानू माहेश्वरी को इंस्पायर्ड अवार्ड मिलने पर प्रधानाचार्य जगदीश सिंह ने किया सम्मानित तथा छात्रा के उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।सचिव अरविंद त्रिपाठी ने बताया कि इस अवसर पर SMC की सदस्या ममता प्रतिहार व अभिभावक रामनिवास सैनी ने विद्यालय को एक-एक पेडल सेनेटाइजर मशीन देने की घोषणा की ।